Khan Sir Full Detailed Biography (Real Name)

KHAN SIR FULL DETAILED BIOGRAPHY IN HINDI

खान सर पटना का जीवन परिचय हिंदी में।


1:--  Introduction (परिचय)
2:-- Real or Full Name (पूरा नाम)
3:-- Birth Place, Family And Wife     
               (जन्मस्थान, परिवार और पत्नी)  
4:-- Education (शिक्षा)
5:-- Work (काम)
6:-- Earning (कमाई)

          1. Introduction (परिचय)

आप जो स्क्रीन में जिस व्यक्ति को देख रहे है, उसे तो आप आच्छे तरह से जानते होंगे ।



यह है Khan Sir Patna वाले। 

जिसके पढ़ाने के तरीकों को देखकर सब इसके FAN बन चुके हैं। यह कठिन से कठिन समस्याओं को बड़े ही सरलता पूर्वक और बहुत ही मजाकिया ढंग से समझाते हैं। यह पढ़ाते समय बिहारी भाषा का प्रयोग करके बच्चों का मनोरंजन भी करते हैं।
और इनको बड़े ही अच्छे अच्छे गुणवत्ताओं के कारण इनको अब दूसरे कलाम के भी नाम से जाना जाता है।
यह एक अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ इनके पास देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई।

          

         2. Real or Full Name (पूरा नाम)   

 
Khan Sir Controversy के बाद खान सर का पूरा नाम क्या है यह जानने के लिए लोग बहुत उत्साह थे।
खान सर की माने तो उनका नाम खान सर ही है। मगर एक इंटरव्यू में उनका नाम पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि  आप मुझे खान सर बोलकर ही पुकारिएगा।

Google के अनुसार,
Khan Sir का Real नाम (Faizal Khan)फैजल खान है।

3.Birth Place, Family And Wife            (जन्मस्थान, परिवार और पत्नी) 

Khan Sir का जन्म 1992 में हुआ था। और उनका जन्म स्थल यूपी के गोरखपुर जिला है। वह एक मध्यमिक वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखते थे। और खान सर अब 28 साल के हो गए हैं।

Mother :- उनकी माता गृहिणी हैं।
Father :-- उनके पिताजी एक आर्मी ऑफिसर थे     जो अब रिटायर हो चुके हैं।
Brother :-- इनके एक भाई भी हैं जो आर्मी कमांडो है।
Sister :- Khan Sir की कोई बहन नहीं है।
  खान सर का ननीघर बिहार है।

Khan Sir भी चाहते थे कि वह आर्मी में जाकर देश की सेवा करें इसलिए उन्होंने NDA का एग्जाम भी दिया और पास भी हो गए मगर कुछ Physical Fitness अच्छा नहीं होने के कारण उनका NDA में सिलेक्शन नहीं हो पाया।
इसके कारण वह बहुत दुखी हुए जिसके बाद उनके फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया और बोला की तुम्हारा एनडीए में सिलेक्शन नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम घर में रहकर समाज सेवा करना।
और कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है तो खान सर एनडीए में नहीं जा पाए मगर आज पुरी दुनिया उनको जानती है, उनके पढ़ाने के तरीके से।


KHAN SIR भी कहते थे , की आपका जीवन दूसरों के लिए समर्पित होना चाहिए।

Wife :- खान सर की पत्नी एक डॉक्टर है, और उनका इंगेजमेंट लगभग 3 साल पहले ही हो चुका है और मई 2020 में उनका शादी भी होता मगर कोविड-19 और लोकडॉन के कारण पोस्टपोन हो गया।
          

                   4. Education (शिक्षा)

उनका प्राथमिक शिक्षा यूपी के गोरखपुर जिले में हुआ था।

खान सर शुरुआत में छोटे-छोटे लक्ष्य रखा करते थे और उसे पूरा करने की कोशिश करते थे।


जब वह कक्षा 9वी में थे तब वह अलीगढ़ मुस्लिम लीग स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे।

जब वह कक्षा दसवीं में पहुंचे तब से वह पॉलिटेक्निक की तैयारी में लग गए और 12वीं में थे तब वह AIEEE की तैयारी में थे, मगर वह AIEEE की एग्जाम नहीं दे सके क्योंकि वह रात भर पढ़ते रह गए और जब सुबह Exam का वक्त हुआ तब वह घर पर सोते रहे।

फिर उन्होंने AU से GRADUATION किए, और GRADUATION करने के दौरान वह 3 बार JAIL भी जा चुके हैं।
क्योंकि वह STUDENT UNION के LEADER थे और STUDENTS के हित के लिए वह जेल गए।

उन्होंने GRADUATION (Bsc.,Phy,Chem) Owner's से किया।
मगर आज वह Geography, History, Civics, Economics, Physics, Biology जैसे सब विषयों को बहुत ही सरलता पूर्वक से समझाते हैं।
वह एक All Rounder शिक्षक हैं।

फिर उसने PHD भी किया।

                 5:-- Work (काम)

Owner of Khan GS Research Centre

Khan GS Research Centre का स्थापना कैसे हुआ ?


आपको याद ही होगा खान सर का ननिहाल बिहार में था और वह बिहार के संस्कृति और परंपरा से बहुत प्रभावित हुए।

जब उन्होंने बिहार की इतिहास पर गौर किया तो उन्होंने देखा कि चंद्रगुप्त मौर्य उनके गुरु चाणक्य और आर्यभट्ट जैसे महान शासक और नेता इस बिहार की पवित्र भूमि में जन्म ले चुके हैं।
और बिहार का इतिहास भी गौरवशाली रह चुका है।

मगर कुछ खराब राजनीति और खराब शिक्षा व्यवस्था के कारण बिहार का विकास रुक गया है और लोग बेरोजगार भी होते जा रहे हैं।
तब से वह सस्ता और अच्छा शिक्षा सभी बच्चों तक पहुंचाना उनका प्रण बन गया । और इस पर वह लगातार काम करते रहें।

और उनका यह भी कहना था कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है, जिसने पिया है वो दहाड़ा हैं।

तब उन्होंने KHAN GS RESEARCH CENTRE की स्थापना की और बच्चों को COMPETATIVE EXAM की तैयारी करवाने लगे।
    शुरुआत में वह एक से दो कमरों में ही पढ़ाते थे और धीरे-धीरे बहुत सारे बच्चे भी इस संस्था से जुड़ने लगे और बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण बहुत सारे बच्चे खड़े खड़े ही पढ़ते थे। जो खान सर को अच्छा नहीं लगा।
फिर उन्होंने एक बार में 2000 से अधिक बच्चों को पढ़ाने लगे।
बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण खान सर ने Online Class Start की।
और उन्होंने साथ ही साथ एक YouTube Channel KHAN GS Research Centre के नाम से भी खोले।जिसमें अभी 1 करोड से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

वे अपने कोचिंग में सब त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं बिना कोई जाति धर्म और किसी भेदभाव के।

जब वह पॉपुलर हुए तो 11 May 2019 की सुबह को कुछ लोग उनके इंस्टिट्यूट में बम ब्लास्ट कर दिए और विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी मारा गया। और उनको इंस्टिट्यूट बंद करने की धमकी भी दी गई मगर खान सर बोले कि मैं इंस्टिट्यूट बंद नहीं करूंगा और मैं समाज सेवा करूंगा।
(सूत्रों की माने तो उनके इंस्टिट्यूट में बम ब्लास्ट इसलिए कराया गया क्योंकि वह सब त्यौहार को मनाते थे और कुछ धार्मिक समुदाय ने उसे धमकी भी दी कि आप मुस्लिम हो कर दूसरे के धर्म और त्यौहार पर दखल अंदाजी ना करें)

20 मार्च 2020 को उनका इंस्टिट्यूट लोकडॉन के कारण बंद हो गया। उसके बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल पर फिर से वीडियो डालने लगे और जो भी इस के
 चैनल लोकडॉन में देखे शुरू में तो सब इग्नोर करते थे फिर जब लोग इनके वीडियो को देखें तो सब इसके फैन बन गए।

और खान सर हम लोगों के लिए प्रेरणादायक व्यक्ति हैं।
इनकी शिक्षा की कला को बड़े-बड़े स्टार भी सराहते हैं अनुपम खेर जैसा बड़ा हस्ती भी इनके पोस्ट को अपने अकाउंट में पब्लिश करते हैं।

              6 :-- Earning (कमाई)

ऐसे तो वह लाखों में कमाते हैं मगर वह अपना अधिकतर कमाई दान कर देते हैं।
उन्होंने एक अनाथालय खोला है जिसमें वह अनाथ बच्चों और बूढ़ों का देखभाल भी करते हैं।
और एक गौशाला खोला है जिसमें आवारा पशुओं को रखते हैं और उसी पर अपना अधिकतर इनकम दान करते हैं।

वह कहते हैं कि लुढ़कते हुए पत्थरों पर कभी कोई काई नहीं लगती और ठहरा हुआ पानी अक्सर खराब हो जाता है इसलिए निरंतर ज्ञान प्राप्त करते रहें।


तो यही था महान शिक्षक खान सर की जीवन परिचय जो हम लोग को सिखाते हैं कि कैसे शिक्षा के बदौलत आप दुनिया जीत सकते हैं।



#khan Sir blog
#khan sir biography
#khan sir article

अगर आपको खान सर का जीवन परिचय अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और मैं ऐसे ही एजुकेशनल आर्टिकल और न्यूज़ अपने ब्लॉग पर डालते ही रहता हूं तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करें और मेरे साथ बने रहें।

धन्यवाद।

Note ::-- This Biography Is Based On My Research. It May not be 100% Accurate.

Written By :- Shashi Kamal

Share This Biography With Your Friends And Family ..

Post a Comment

1 Comments